Tuesday, March 23, 2010

Uthappa, Vinay star in RCB win - Chennai Super Kings feel Dhoni absence as they crash to 36-run defeat

रोबिन उथप्पा के तूफानी नाबाद अर्धशतक के बाद आर विनय कुमार की अगुआई में धारदार गेंदबाजी की बदौलत गत उपविजेता रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मंगलवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 36 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2010 में लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ाये।

उथप्पा ने पांच और 25 रन के स्कोर मिले दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए नाबाद 68 रन की पारी खेली जिसकी मदद से बेंगलूर की टीम ने पांच विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स विनय कुमार (40 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 135 रन ही बना सकी। उथप्पा ने 38 गेंद की अपनी तूफानी पारी में तीन चौके और छह छक्के जड़े। सुपरकिंग्स की ओर से मैथ्यू हेडन (32) और एस बद्रीनाथ (31) ही बेंगलूर के गेंदबाजों का सामना कर पाये।

विनय कुमार के अलावा कप्तान अनिल कुंबले और प्रवीण कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के ओवरों में क्रमश: 15 और 21 रन देकर एक-एक विकेट चटकाया। रायल चैलेंजर्स की पांच मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और वह आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। सुपरकिंग्स की यह पांच मैचों में तीसरी हार है।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/cricket/cricketnews/3-3-103179.html

No comments:

Post a Comment