Sunday, March 14, 2010

Let has 20 terror targets in India: US lawmaker

अमेरिकी कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य गैरी एकरमैन ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले करने के लिए दुनियाभर के 320 ठिकानों को चुना है। और इनमें से 20 अकेले भारत में स्थित हैं।

एकरमैन ने कहा कि मुंबई हमलों की जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने विभिन्न दस्तावेजों और ईमेल जांच से पता लगाया है कि लश्कर ने अपने संभावित हमले के लिए विश्वभर में 320 लक्ष्यों की पहचान की है। इसमें से बीस लक्ष्य अकेले भारत में स्थित हैं।

पिछले हफ्ते कांग्रेस में सुनवाई के दौरान एकरमैन ने कहा, लश्कर-ए-तैयबा अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों पर पहले ही दिन से हमले कर रहा है और उसके आतंकी पूरे अफगानिस्तान में फैले हुए हैं। लश्कर दशकों से भारत में बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या कर रहा है। लश्कर संपूर्ण विश्व में तबाही मचाने का अपना इरादा जाहिर कर चुका है।

उन्होंने कहा कि लश्कर को तुरंत खत्म किए जाने की जरूरत है। अमेरिका को एक महीने या एक साल या अफगानिस्तान में स्थिति सुधरने का इंतजार किए बगैर आज और इसी वक्त लश्कर के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी और लगातार आगे बढ़ना होगा। एकरमैन ने कहा, हम यह नहीं कर रहे हैं और न ही इसके लिए वैश्विक प्रयास कर रहे हैं। हमें अपनी इस गलती पर आगे चलकर पछताना होगा।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/2-2-101064.html

No comments:

Post a Comment