Tuesday, March 30, 2010

1984 riots accused contests CBI court's jurisdiction

दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों को शहर की कुछ अन्य अदालतों में स्थानांतरित करने पर सीबीआई से जवाब मांगा है। इन मामलों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार का नाम भी शामिल है।जिला न्यायाधीश जी़पी़ मित्तल ने सीबीआई से 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के एक सह आरोपी की याचिका पर जवाब देने के लिए कहा और एक अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा।

निचली अदालत ने 27 मार्च को मामले को स्थानांतरित करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया था और सुनवाई तय करने के लिहाज से केस फाइलों को जिला न्यायाधीश को भेजा था। विशेष सीबीआई न्यायाधीश पी़एस़ तेजी ने कहा था, इस बात में कोई दम नहीं है कि मामले में मुकदमे के लिए यह अदालत सक्षम नहीं है क्योंकि दिल्ली न्यायिक क्षेत्र के पूरे इलाके से जुड़े सत्र न्यायालयों के सभी मामलों में सुनवाई के लिए प्रत्येक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सक्षम हैं।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/desh/national/39-39-104334.html


No comments:

Post a Comment