Monday, March 8, 2010

लाहौर विस्फोट में बिल्डिंग जमींदोज, 11 की मौत कई घायल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत प्रमुख शहर लाहौर में पुलिस की विशेष जांच इकाई के कार्यालय में एक आत्मघाती हमले में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 61 अन्य लोग घायल हो गए। बम डिस्पोजल स्क्वॉड के अनुसार विस्फोट में कम से कम 800 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया

विस्फोट सुबह लगभग सवा आठ बजे मॉडल टाउन इलाके में स्थित कार्यालय में हुआ। हमले में एफआईए बिल्डिंग को भी नुकसान की खबर है। पंजाब पुलिस प्रमुख तारिक सलीम डोगर ने विस्फोट को वाहन जनित विस्फोट बताया। उन्होंने कहा मुझे सूचना दी गई है कि आतंकी एक कार में आए और उन्होंने कार्यालय के दरवाजे पर विस्फोट कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोटकों से लदी एक कार इमारत में घुस गई। जिन्ना अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक जावेद अकरम ने बताया कि 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कुछ महिला और एक बच्चा भी शामिल है। अस्पताल में 61 घायलों को लाया गया, जिनमें से नौ गंभीर अवस्था में हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं। अकरम ने बताया कई घायलों की चिकित्सक आपातकालीन सर्जरी कर रहे हैं। शहर के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और सभी चिकित्सकों को बुला लिया गया है।

News Source : लाहौर विस्फोट में बिल्डिंग जमींदोज, 11 की मौत कई घायल



No comments:

Post a Comment