Thursday, March 11, 2010

India talks to Russia on energy stakes

रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन गुरुवार रात 22 घंटे के भारत दौरे पर पहुंचे। इस दौरान भारत और रूस व्यापक परमाणु समझौते सहित करीब एक दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे

पुतिन के साथ आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में उप प्रधानमंत्री सेर्गई इवानोव, उप प्रधानमंत्री सेर्गई सोब्यानिन, आर्थिक विकास मंत्री एल्विरा नेबियुलिना और ऊर्जा मंत्री सेर्गई शमात्को शामिल हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शुक्रवार शाम को पुतिन के साथ वार्ता करेंगे।

दोनों पक्षों के एक व्यापक परमाणु करार और विमानवाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव की कीमत तय करने सहित करीब एक दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है।

शुक्रवार को होने वाली वार्ता से पहले मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति ने सकारात्मक संकेत देते हुए एडमिरल गोर्शकोव की 2.35 अरब डॉलर की नई कीमत को मंजूरी दी।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/2-2-100589.html

No comments:

Post a Comment