
युसूफ ने कराची प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। इसके लिए वे हालात जिम्मेदार हैं जिनसे मैं हाल ही में गुजरा हूं। पैंतीस बरस के युसूफ हाल ही में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान के कप्तान थे जिसमें टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के खराब प्रदर्शन की जांच के लिए समिति का गठन किया था।
समिति ने युसूफ और यूनिस खान पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। उन पर टीम में गुटबाजी करके मनोबल गिराने का आरोप लगाया गया। युसूफ ने कहा कि बोर्ड ने मुझे पत्र लिखकर कहा कि मैंने आस्ट्रेलिया में टीम का माहौल खराब किया लिहाजा मैंने रिटायर होने का फैसला किया।
युसूफ ने कहा कि मैंने हमेशा देश को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है। मैं टीम के लिए परेशानी का सबब नहीं बनना चाहता लिहाजा रिटायर होना ही ठीक है। प्रेस कांफ्रेंस में किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार करते हुए युसूफ ने कहा कि वह घरेलू क्रिकेट और विदेशी लीग में खेलते रहेंगे क्योंकि वह क्रिकेट से नाता नहीं तोड़ना चाहते।
No comments:
Post a Comment