Monday, March 29, 2010

17 Indians get death for killing Pakistani

शारजाह की शरिया अदालत ने 17 भारतीयों को पिछले साल विद्वेषपूर्ण हमले में एक पाकिस्तानी व्यक्ति की हत्या करने और तीन अन्य को घायल करने के लिए मौत की सजा सुनाई है।

खलीज टाइम्स में सोमवार को छपी खबर के अनुसार, न्यायाधीश यूसुफ अल हमादी ने डीएनए जांच जैसे कई सबूतों के बाद 17 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई। जांच में मिले सबूतों से साफ था कि दोषियों ने पाकिस्तानी व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि पीडि़त व्यक्ति के शरीर पर चाकू से बार-बार हमला किया गया था और उसके मस्तिष्क में भी चोट लगी थी जिससे उसने दम तोड़ दिया।

अखबार ने कहा कि पिछले साल जनवरी में हुआ यह हमला शारजाह के अल साजा क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर नियंत्रण को लेकर चल रहे झगडे़ का हिस्सा था।

पुलिस ने कहा था कि आरोपियों ने पीडि़त के तीन अन्य साथियों पर भी जानलेवा हमला किया था, लेकिन वे बचकर भाग निकले और इलाज के लिये तुरंत कुवैती अस्पताल पहुंचे।

सभी दोषी व्यक्ति 17 से 30 वर्ष आयु वर्ग के हैं।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/2-2-104052.html

No comments:

Post a Comment