Tuesday, March 2, 2010

पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतें वापस नहीं होंगी: मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने से साफ इंकार करते हुए कहा है कि अर्थव्यवस्था में इस वृद्वि को खपाने की पूरी क्षमता है और इससे महंगाई भी नहीं बढेगी। सऊदी अरब से स्वदेश लौटते हुए विमान में प्रधानमंत्री ने कहा कि कीमतों में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी से कुछ लोगों पर तो असर पड़ता ही है, लेकिन हमें इस मामले में दीर्घकालिक नजरिया अपनाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकलुभावन वित्तीय नीतियां लंबे समय में अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक साबित होंगी।

प्रधानमंत्री
ने कहा कि यदि हम सभी तरह की लोकलुभावन वित्तीय नीतियों का अनुसरण करें तब भी हम लोगों को मुद्रास्फीति से नहीं बचा सकते, देर सबेर इस तरह की नीतियों का असर सामने आयेगा और देश में निवेश माहौल समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि लोकलुभावन वित्तीय नीतियों से नये रोजगार सजन की क्षमता भी घटेगी और इस कारण गरीब जनता के लिए प्रमुख कार्यक्रमों में निवेश की सरकार की क्षमता पर प्रतिकूल असर होगा।

News Source : पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतें वापस नहीं होंगी: मनमोहन

No comments:

Post a Comment