Wednesday, March 3, 2010

टेस्ट क्रिकेट को दिन रात्रि का करना जरूरी: मोदी

टवंटी 20 क्रिकेट के सभी प्रारूपों को समाप्त कर देगा अगर टेस्ट क्रिकेट का आयोजन रात दिन का नहीं किया गया। यह भविष्यवाणी इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त ललित मोदी ने की है।

आइपीएल की सफलतापूर्वक शुरूआत कराने वाले मोदी का दावा है कि टवेंटी 20 का यह सबसे छोटा प्रारूप इस खेल के अन्य प्रारूप पर राज करेगा तथा यह टेस्ट और वनडे को पीछे छोड़ सकता है। मोदी ने कहा कि मुझे इसमे कोई शक नहीं है कि टवेंटी20 सबसे प्रमुख प्रारूप हो जाएगा।

मोदी ने कहा कि यह खेल केवल तीन घंटे चलता है और लोगों के पास इससे ज्यादा समय ही नहीं है इसे पूरे दिन बैठ कर मैच देखे। हमारा मुकाबला फुटबाल और अन्य खेलों से है। मुझे लगता है कि तीन घंटे का समय काफी है। हम क्रिकेट के लिए नए उपभोक्ता ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के साथ समस्या समय की है इसको सफल बनाने का एक ही रास्ता है कि इसे फ्लड लाइट में खेला जाए।

मोदी का दावा है कि वे टेस्ट क्रिकेट के जबरदस्त समर्थक हैं हालांकि लोग इस बात को मानते नहीं है। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं बीसीसीआई की मार्केटिग विभाग को भी संभालता हूं और टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं लोगों को याद दिला देना चाहता हूं कि हम आधुनिक युग में रह रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट की यह समस्या है कि यह उस समय खेला जाता है जब ज्यादातर लोग काम कर रहे होते हैं।

News Source : टेस्ट क्रिकेट को दिन रात्रि का करना जरूरी: मोदी

No comments:

Post a Comment