Tuesday, March 2, 2010

नानाजी का पार्थिव शरीर एम्स को सौंपा गया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता नानाजी देशमुख का पार्थिव शरीर चिकित्सा अनुसंधान के लिए रविवार को एम्स को सौंप दिया गया। इसके पहले नानाजी को भाजपा और संघ के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

94 वर्षीय नानाजी का शनिवार को चित्रकूट में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को आज दिल्ली लाकर संघ के केशवकुंज स्थित कार्यालय में रखा गया। राज्यसभा के पूर्व सदस्य नानाजी को श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा के उपाध्यक्ष करिया मुंडा, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता अरुण जेटली, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह शामिल थे।

News Source : नानाजी का पार्थिव शरीर एम्स को सौंपा गया


No comments:

Post a Comment