Wednesday, March 31, 2010

India launches children's right to education

शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाने के लिए संविधान में संशोधन किए जाने के करीब आठ साल बाद सरकार ने छह से 14 साल के हर बच्चे को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को इस ऐतिहासिक कानून को लागू कर दिया।

शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाने वाले 86वें संविधान संशोधन को संसद ने वर्ष 2002 में पारित किया था। इस मौलिक अधिकार को लागू कराने वाले कानून बच्चों का मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार अधिनियम को संसद ने पिछले साल पारित किया। संविधान संशोधन विधेयक और नया कानून दोनों आज से लागू हो गए हैं।

नए कानून के तहत राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों के लिए अब यह सुनिश्चित करना बाध्यकारी होगा कि हर बच्चा नजदीकी स्कूल में शिक्षा हासिल करे। यह कानून सीधे-सीधे करीब उन एक करोड़ बच्चों के लिए फायदेमंद होगा जो इस समय स्कूल नहीं जा रहे हैं। उन बच्चों को, जो बीच में स्कूल छोड़ चुके हैं या कभी किसी शिक्षण संस्थान में नहीं रहे, स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा।

सूचना के अधिकार अधिनियम और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के बाद शिक्षा का अधिकार संप्रग सरकार की एक प्रमुख उपलब्धि बताया जाता है।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/desh/national/39-39-104619.html


Tuesday, March 30, 2010

1984 riots accused contests CBI court's jurisdiction

दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों को शहर की कुछ अन्य अदालतों में स्थानांतरित करने पर सीबीआई से जवाब मांगा है। इन मामलों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार का नाम भी शामिल है।जिला न्यायाधीश जी़पी़ मित्तल ने सीबीआई से 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के एक सह आरोपी की याचिका पर जवाब देने के लिए कहा और एक अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा।

निचली अदालत ने 27 मार्च को मामले को स्थानांतरित करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया था और सुनवाई तय करने के लिहाज से केस फाइलों को जिला न्यायाधीश को भेजा था। विशेष सीबीआई न्यायाधीश पी़एस़ तेजी ने कहा था, इस बात में कोई दम नहीं है कि मामले में मुकदमे के लिए यह अदालत सक्षम नहीं है क्योंकि दिल्ली न्यायिक क्षेत्र के पूरे इलाके से जुड़े सत्र न्यायालयों के सभी मामलों में सुनवाई के लिए प्रत्येक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सक्षम हैं।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/desh/national/39-39-104334.html


Mohammad Yousuf set to retire

पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के मध्यक्रम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में शुमार मोहम्मद युसूफ ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।

युसूफ ने कराची प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। इसके लिए वे हालात जिम्मेदार हैं जिनसे मैं हाल ही में गुजरा हूं। पैंतीस बरस के युसूफ हाल ही में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान के कप्तान थे जिसमें टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के खराब प्रदर्शन की जांच के लिए समिति का गठन किया था।

समिति ने युसूफ और यूनिस खान पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। उन पर टीम में गुटबाजी करके मनोबल गिराने का आरोप लगाया गया। युसूफ ने कहा कि बोर्ड ने मुझे पत्र लिखकर कहा कि मैंने आस्ट्रेलिया में टीम का माहौल खराब किया लिहाजा मैंने रिटायर होने का फैसला किया।

युसूफ ने कहा कि मैंने हमेशा देश को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है। मैं टीम के लिए परेशानी का सबब नहीं बनना चाहता लिहाजा रिटायर होना ही ठीक है। प्रेस कांफ्रेंस में किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार करते हुए युसूफ ने कहा कि वह घरेलू क्रिकेट और विदेशी लीग में खेलते रहेंगे क्योंकि वह क्रिकेट से नाता नहीं तोड़ना चाहते।


Monday, March 29, 2010

17 Indians get death for killing Pakistani

शारजाह की शरिया अदालत ने 17 भारतीयों को पिछले साल विद्वेषपूर्ण हमले में एक पाकिस्तानी व्यक्ति की हत्या करने और तीन अन्य को घायल करने के लिए मौत की सजा सुनाई है।

खलीज टाइम्स में सोमवार को छपी खबर के अनुसार, न्यायाधीश यूसुफ अल हमादी ने डीएनए जांच जैसे कई सबूतों के बाद 17 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई। जांच में मिले सबूतों से साफ था कि दोषियों ने पाकिस्तानी व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि पीडि़त व्यक्ति के शरीर पर चाकू से बार-बार हमला किया गया था और उसके मस्तिष्क में भी चोट लगी थी जिससे उसने दम तोड़ दिया।

अखबार ने कहा कि पिछले साल जनवरी में हुआ यह हमला शारजाह के अल साजा क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर नियंत्रण को लेकर चल रहे झगडे़ का हिस्सा था।

पुलिस ने कहा था कि आरोपियों ने पीडि़त के तीन अन्य साथियों पर भी जानलेवा हमला किया था, लेकिन वे बचकर भाग निकले और इलाज के लिये तुरंत कुवैती अस्पताल पहुंचे।

सभी दोषी व्यक्ति 17 से 30 वर्ष आयु वर्ग के हैं।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/2-2-104052.html

Tuesday, March 23, 2010

Uthappa, Vinay star in RCB win - Chennai Super Kings feel Dhoni absence as they crash to 36-run defeat

रोबिन उथप्पा के तूफानी नाबाद अर्धशतक के बाद आर विनय कुमार की अगुआई में धारदार गेंदबाजी की बदौलत गत उपविजेता रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मंगलवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 36 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2010 में लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ाये।

उथप्पा ने पांच और 25 रन के स्कोर मिले दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए नाबाद 68 रन की पारी खेली जिसकी मदद से बेंगलूर की टीम ने पांच विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स विनय कुमार (40 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 135 रन ही बना सकी। उथप्पा ने 38 गेंद की अपनी तूफानी पारी में तीन चौके और छह छक्के जड़े। सुपरकिंग्स की ओर से मैथ्यू हेडन (32) और एस बद्रीनाथ (31) ही बेंगलूर के गेंदबाजों का सामना कर पाये।

विनय कुमार के अलावा कप्तान अनिल कुंबले और प्रवीण कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के ओवरों में क्रमश: 15 और 21 रन देकर एक-एक विकेट चटकाया। रायल चैलेंजर्स की पांच मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और वह आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। सुपरकिंग्स की यह पांच मैचों में तीसरी हार है।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/cricket/cricketnews/3-3-103179.html

Sunday, March 21, 2010

India's women's bill inspiring for Africa: Ghana minister

घाना की व्यापार एवं उद्योग मंत्री हन्नाह टेटेथ ने महिला आरक्षण विधेयक की सराहना करते हुए इसे अफ्रीकी देशों के लिए एक प्रेरणा करार दिया है।

टेटेथ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस विधेयक को यहां अंतिम रूप दे दिया जाएगा। यह अफ्रीका सहित हर जगह की महिलाओं के लिए प्रेरणा है।

उल्लेखनीय है कि विधायी निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक को कुछ राजनीतिक दलों के विरोध के बीच राज्यसभा में भारी बहुमत से पारित किया जा चुका है। अब इसे लोकसभा में पेश किया जाना है।

पेशे से वकील और घाना के राष्ट्रपति जॉन अट्टा-मिल्स की खास सहयोगी टेटेथ यहां व्यापार सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची थीं। उन्होंने भारत की पंचायती राज व्यवस्था की भी जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के लोकतांत्रिक जुड़ावों का भी जिक्र किया।

टेटेथ ने कहा कि दुनिया के विभिन्न देश विकास के विभिन्न चरणों में हैं। इसमें लोकतंत्र का आगे बढ़ना भी जारी रहेगा। शिक्षा और सूचना के साथ विकास की पूरी प्रक्रिया और गतिशील होगी।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/2-2-102834.html

Friday, March 19, 2010

Indian man commits suicide in Australia

मेलबर्न के एक उपनगर में 28 वर्षीय एक भारतीय ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सूत्रों ने बताया कि रूचि कुमार पटेल को गत बुधवार को मेलबर्न के उपनगर फूटस्क्रे स्थित आवास में मृत पाया गया। घटना स्थल पर एक कागज भी पाया गया। समझा जाता है कि उसमें पटेल की आत्महत्या के कारण के बारे में लिखा है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व छात्र पटेल पिछले कुछ माह से अवसाद का शिकार था। फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ऑफ विक्टोरिया (एफआईएवी) के वासन श्रीनिवास के अनुसार पटेल की पार्थिक शरीर सोमवार को भारत भेजा जाएगा। अहमदाबाद में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इससे पहले भारतीय संगठन और सामुदायिक सदस्य एक शोक सभा आयोजित करेंगे, जिसमें पटेल को श्रद्धांजलि दी जाएगी

News Source : http://www.livehindustan.com/news/videsh/indiaabroad/2-7-102080.html

Thursday, March 18, 2010

ब्रिटेन में अश्वेत प्रधानमंत्री संभव!

ब्रिटेन और अमेरिका में जनता के रवैये का अध्ययन करने वाली एक किताब के अनुसार पिछले 50 वर्षों में सहिष्णुता के बढ़ने के कारण ब्रिटेन में अश्वेत प्रधानमंत्री के निर्वाचन का आधार तैयार हो गया है। बहरहाल 'ब्रिटिश ओबामा' के उदय के इच्छुक लेखकों को निकट भविष्य में इसकी संभावना नहीं दिखती।

हावर्ड और मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालयों के सहयोग से इस सप्ताह प्रकाशित 'एज ऑफ ओबामा' में निष्कर्ष निकालने से पहले मिश्रित विवाहों, अश्वेत बॉस के साथ काम करने और अश्वेत राजनीतिज्ञों को वोट देने जैसे मुद्दों पर लोगों के पिछले 50 वर्षों के रवैये का अध्ययन किया गया।

आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन और अमेरिका में पिछले 50 वर्षों में नस्लीय दुराग्रहों में कमी आई है। किताब के लेखक हॉवर्ड के प्रोफेसर रॉबर्ट पुटमैन, मैसाचुसेट्स के प्रोफेसर एड फिल्डहाउस और ब्रिटिश पत्रकार टॉम क्लार्क ने कहा कि इसका श्रेय नई पीढ़ी की अधिक सहिष्णुता को है।

पुटमैन ने कहा, ''अमेरिका में नस्लीय विभाजन जारी रहने के बावजूद हमने देखा कि धीरे-धीरे बढ़ती सहिष्णुता से एक अश्वेत का राष्ट्रपति बनना संभव हुआ।'' उन्होंने कहा कि अमेरिका में अश्वेत राजनेताओं की एक नई पीढ़ी का उदय हो रहा है, जिसने इस बदलाव से पैदा अवसरों का लाभ उठाना शुरू कर दिया है।

इसके उलट ब्रिटिश हाउस ऑफ कामंस में अश्वेतों का प्रतिनिधित्व नाममात्र का है और स्थानीय निकायों में तो उनकी सुनवाई ही नहीं है। यह 'ब्रिटिश ओबामा' के उदय में एक बड़ी बाधा है। जून में होने वाले आगामी संसदीय चुनाव को देखते हुए कई सांसद संसद में अश्वेत और एशियाई मूल के सदस्यों की संख्या को बढ़ाने के लिए अभियान चला रहे हैं।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/2-2-101894.html


Sunday, March 14, 2010

Let has 20 terror targets in India: US lawmaker

अमेरिकी कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य गैरी एकरमैन ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले करने के लिए दुनियाभर के 320 ठिकानों को चुना है। और इनमें से 20 अकेले भारत में स्थित हैं।

एकरमैन ने कहा कि मुंबई हमलों की जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने विभिन्न दस्तावेजों और ईमेल जांच से पता लगाया है कि लश्कर ने अपने संभावित हमले के लिए विश्वभर में 320 लक्ष्यों की पहचान की है। इसमें से बीस लक्ष्य अकेले भारत में स्थित हैं।

पिछले हफ्ते कांग्रेस में सुनवाई के दौरान एकरमैन ने कहा, लश्कर-ए-तैयबा अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों पर पहले ही दिन से हमले कर रहा है और उसके आतंकी पूरे अफगानिस्तान में फैले हुए हैं। लश्कर दशकों से भारत में बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या कर रहा है। लश्कर संपूर्ण विश्व में तबाही मचाने का अपना इरादा जाहिर कर चुका है।

उन्होंने कहा कि लश्कर को तुरंत खत्म किए जाने की जरूरत है। अमेरिका को एक महीने या एक साल या अफगानिस्तान में स्थिति सुधरने का इंतजार किए बगैर आज और इसी वक्त लश्कर के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी और लगातार आगे बढ़ना होगा। एकरमैन ने कहा, हम यह नहीं कर रहे हैं और न ही इसके लिए वैश्विक प्रयास कर रहे हैं। हमें अपनी इस गलती पर आगे चलकर पछताना होगा।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/2-2-101064.html

Thursday, March 11, 2010

India talks to Russia on energy stakes

रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन गुरुवार रात 22 घंटे के भारत दौरे पर पहुंचे। इस दौरान भारत और रूस व्यापक परमाणु समझौते सहित करीब एक दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे

पुतिन के साथ आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में उप प्रधानमंत्री सेर्गई इवानोव, उप प्रधानमंत्री सेर्गई सोब्यानिन, आर्थिक विकास मंत्री एल्विरा नेबियुलिना और ऊर्जा मंत्री सेर्गई शमात्को शामिल हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शुक्रवार शाम को पुतिन के साथ वार्ता करेंगे।

दोनों पक्षों के एक व्यापक परमाणु करार और विमानवाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव की कीमत तय करने सहित करीब एक दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है।

शुक्रवार को होने वाली वार्ता से पहले मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति ने सकारात्मक संकेत देते हुए एडमिरल गोर्शकोव की 2.35 अरब डॉलर की नई कीमत को मंजूरी दी।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/2-2-100589.html

Wednesday, March 10, 2010

Mukesh Ambani, Lakshmi Mittal among world's top ten billionaires

बीते साल दुनिया भर में छाई आर्थिक मंदी के बावजूद लक्ष्मी की बारिश भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और 'स्टील किंग' लक्ष्मी मित्तल पर बरकरार रही। इन दोनों ने अरबपतियों की फेहरिस्त में शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाई है।

समाचार एजेंसियों के अनुसार मशहूर पत्रिका 'फोर्ब्स' की सूची में 29 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अंबानी चौथे और 28.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मित्तल पांचवें स्थान पर हैं। मैक्सिको के दूरसंचार कारोबारी कार्लोस स्लिम हेलू दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं।

इस बार अरबपतियों की सूची में 24 भारतीय लोगों को जगह मिली है। एशिया से चीन के सर्वाधिक 28 अरबपति इस सूची में शामिल है।

इस साल मेक्सिको के उद्योगपति कार्लोस स्लिम की संपित्त 53.5 अरब डॉलर आंकी गई है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक गेट्स को 50 करोड़ डॉलर के अंतर से पीछे छोड़ दिया। विख्यात निवेशक वारेन बफेट 47 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

इस सूची में शामिल शीर्ष 10 अरबपतियों की कुल संपत्ति 342 अरब डॉलर है जो बीते साल की तुलना में 88 अरब डॉलर ज्यादा है |

News Source : Mukesh Ambani, Lakshmi Mittal among world's top ten billionaires

Hockey World Cup: India to play Argentina for 7-8 Spot

अर्जेंटीना ने आखिरी क्षणों में कनाडा की शानदार वापसी के बावजूद उसे विश्व कप के आखिरी लीग मैच में 4-2 से हराकर पूल ए में चौथा स्थान हासिल कर लिया और अब सातवें स्थान के लिए उसकी टक्कर मेजबान भारत से होगी।

इस जीत के बाद अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड दोनों के पूल ए में छह अंक हो गए लेकिन गोल औसत बेहतर होने के आधार पर अर्जेंटीना चौथे स्थान पर रहा। सातवें स्थान के लिए उसका सामना अब 12 मार्च को पूल बी की चौथे नंबर की टीम भारत से होगा।

अर्जेंटीना के लिए इस मैच में लुकास विला (29वां मिनट), मटियास एनरिक पेरेडेस (43वां), मारियो निकोलस अलमाडा (56वां मिनट) और थामस इनोसेंट अर्जेंटो (70वां मिनट) ने गोल दागे जबकि कनाडा के लिए स्काट टपर ने 60वें मिनट में मिले पहले पेनाल्टी कार्नर पर किया और डेविड जेमसन ने 65वें मिनट में दूसरा गोल किया।

पहले हाफ में अर्जेंटीना के खिलाड़ी छाए रहे और उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए चार पेनाल्टी कार्नर भी बनाए। अर्जेंटीना को 26वें और 27वें मिनट में लगातार पेनाल्टी कार्नर मिले। उसके लिए पहला गोल 29वें मिनट में मिले चौथे पेनाल्टी कार्नर पर विला ने दागा।

News Source : Hockey World Cup: India to play Argentina for 7-8 Spot

Tuesday, March 9, 2010

जबरन पारित नहीं करना चाहते महिला आरक्षण विधेयकः मोइली

सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा कराएगी और इससे संबंधित संविधान संशोधन को जबरन पारित नहीं कराएगी।

कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में संविधान संशोधन विधेयक विकासात्मक प्रकृति का है और सरकार इसे जबरन पारित नहीं कराना चाहती। वह चर्चा से बचना भी नहीं चाहती।

उन्होंने कहा कि कल को 50 साल बाद कोई सवाल उठाएगा कि इतने महत्वपूर्ण विधेयक को बिना चर्चा, बिना बहस के पारित कर दिया गया। हम इस बारे में असहनशील नहीं होना चाहते। ऐसे लोग हैं जिन्होंने इसका विरोध किया। यह राष्ट्र के लिए शर्म का विषय है।

मंत्री ने कहा कि मैं नहीं मानता कि यह व्यक्तियों या दलों के लिए अच्छा होगा जिन्होंने प्रदर्शन किया, यह अब तक की सबसे बदनुमा घटना है।

News source : जबरन पारित नहीं करना चाहते महिला आरक्षण विधेयकः मोइली

Monday, March 8, 2010

लाहौर विस्फोट में बिल्डिंग जमींदोज, 11 की मौत कई घायल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत प्रमुख शहर लाहौर में पुलिस की विशेष जांच इकाई के कार्यालय में एक आत्मघाती हमले में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 61 अन्य लोग घायल हो गए। बम डिस्पोजल स्क्वॉड के अनुसार विस्फोट में कम से कम 800 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया

विस्फोट सुबह लगभग सवा आठ बजे मॉडल टाउन इलाके में स्थित कार्यालय में हुआ। हमले में एफआईए बिल्डिंग को भी नुकसान की खबर है। पंजाब पुलिस प्रमुख तारिक सलीम डोगर ने विस्फोट को वाहन जनित विस्फोट बताया। उन्होंने कहा मुझे सूचना दी गई है कि आतंकी एक कार में आए और उन्होंने कार्यालय के दरवाजे पर विस्फोट कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोटकों से लदी एक कार इमारत में घुस गई। जिन्ना अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक जावेद अकरम ने बताया कि 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कुछ महिला और एक बच्चा भी शामिल है। अस्पताल में 61 घायलों को लाया गया, जिनमें से नौ गंभीर अवस्था में हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं। अकरम ने बताया कई घायलों की चिकित्सक आपातकालीन सर्जरी कर रहे हैं। शहर के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और सभी चिकित्सकों को बुला लिया गया है।

News Source : लाहौर विस्फोट में बिल्डिंग जमींदोज, 11 की मौत कई घायल



Friday, March 5, 2010

हिंसा छोड बिना शर्त वार्ता करें नक्सली: मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को नक्सलियों से अपील की कि यदि वे हिंसा का रास्ता छोड़ बिना शर्त बातचीत करना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए तैयार है।

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देते हुए सिंह ने नक्सल हिंसा की भर्त्सना की और कहा कि नक्सली यदि हिंसा का रास्ता छोड बिना शर्त वार्ता करें, तो सरकार इसके लिए तैयार है।

देश के आंतरिक सुरक्षा हालात को संतोषजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि पुणे के आतंकी हमले की अनदेखी नहीं की जा सकती लेकिन कुल मिलाकर सुरक्षा हालात संतोषजनक रहे।

News Source : हिंसा छोड बिना शर्त वार्ता करें नक्सली: मनमोहन

Wednesday, March 3, 2010

टेस्ट क्रिकेट को दिन रात्रि का करना जरूरी: मोदी

टवंटी 20 क्रिकेट के सभी प्रारूपों को समाप्त कर देगा अगर टेस्ट क्रिकेट का आयोजन रात दिन का नहीं किया गया। यह भविष्यवाणी इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त ललित मोदी ने की है।

आइपीएल की सफलतापूर्वक शुरूआत कराने वाले मोदी का दावा है कि टवेंटी 20 का यह सबसे छोटा प्रारूप इस खेल के अन्य प्रारूप पर राज करेगा तथा यह टेस्ट और वनडे को पीछे छोड़ सकता है। मोदी ने कहा कि मुझे इसमे कोई शक नहीं है कि टवेंटी20 सबसे प्रमुख प्रारूप हो जाएगा।

मोदी ने कहा कि यह खेल केवल तीन घंटे चलता है और लोगों के पास इससे ज्यादा समय ही नहीं है इसे पूरे दिन बैठ कर मैच देखे। हमारा मुकाबला फुटबाल और अन्य खेलों से है। मुझे लगता है कि तीन घंटे का समय काफी है। हम क्रिकेट के लिए नए उपभोक्ता ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के साथ समस्या समय की है इसको सफल बनाने का एक ही रास्ता है कि इसे फ्लड लाइट में खेला जाए।

मोदी का दावा है कि वे टेस्ट क्रिकेट के जबरदस्त समर्थक हैं हालांकि लोग इस बात को मानते नहीं है। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं बीसीसीआई की मार्केटिग विभाग को भी संभालता हूं और टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं लोगों को याद दिला देना चाहता हूं कि हम आधुनिक युग में रह रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट की यह समस्या है कि यह उस समय खेला जाता है जब ज्यादातर लोग काम कर रहे होते हैं।

News Source : टेस्ट क्रिकेट को दिन रात्रि का करना जरूरी: मोदी

Tuesday, March 2, 2010

नानाजी का पार्थिव शरीर एम्स को सौंपा गया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता नानाजी देशमुख का पार्थिव शरीर चिकित्सा अनुसंधान के लिए रविवार को एम्स को सौंप दिया गया। इसके पहले नानाजी को भाजपा और संघ के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

94 वर्षीय नानाजी का शनिवार को चित्रकूट में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को आज दिल्ली लाकर संघ के केशवकुंज स्थित कार्यालय में रखा गया। राज्यसभा के पूर्व सदस्य नानाजी को श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा के उपाध्यक्ष करिया मुंडा, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता अरुण जेटली, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह शामिल थे।

News Source : नानाजी का पार्थिव शरीर एम्स को सौंपा गया


पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतें वापस नहीं होंगी: मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने से साफ इंकार करते हुए कहा है कि अर्थव्यवस्था में इस वृद्वि को खपाने की पूरी क्षमता है और इससे महंगाई भी नहीं बढेगी। सऊदी अरब से स्वदेश लौटते हुए विमान में प्रधानमंत्री ने कहा कि कीमतों में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी से कुछ लोगों पर तो असर पड़ता ही है, लेकिन हमें इस मामले में दीर्घकालिक नजरिया अपनाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकलुभावन वित्तीय नीतियां लंबे समय में अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक साबित होंगी।

प्रधानमंत्री
ने कहा कि यदि हम सभी तरह की लोकलुभावन वित्तीय नीतियों का अनुसरण करें तब भी हम लोगों को मुद्रास्फीति से नहीं बचा सकते, देर सबेर इस तरह की नीतियों का असर सामने आयेगा और देश में निवेश माहौल समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि लोकलुभावन वित्तीय नीतियों से नये रोजगार सजन की क्षमता भी घटेगी और इस कारण गरीब जनता के लिए प्रमुख कार्यक्रमों में निवेश की सरकार की क्षमता पर प्रतिकूल असर होगा।

News Source : पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतें वापस नहीं होंगी: मनमोहन