Thursday, May 6, 2010

फूड रेंज जल्द ही शुरु होगी: शिल्पा

शिल्पा शेट्टी इन दिनों सुर्खियों में हैं। कारण आईपीएल विवाद और स्टार प्लस पर शुरु होने वाला रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा’ भी है, जिसकी वो मुख्य जज हैं। शिल्पा से उनके फूड बिजनेस, उनके स्पा, फिल्मों और रियलिटी शोज आदि के बारे में ढेर सारी बातें हुईं।

टीवी पर ये आपका तीसरा शो है। क्या आप तैयार हैं?

बेशक, मैं पूरी तरह से तैयार हूं। मैंने इसके दो एपिसोड्स शूट किये हैं और ये शो काफी रॉकिंग है। इसके प्रतियोगी हैरतंगेज हैं।

सनी देओल के साथ ‘दि मैन’ की क्या प्रोग्रेस है। सुना है कि आपने उस प्रोजेक्ट को थोड़ा आगे खिसका दिया था?

नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है। सनी और प्रोडक्शन को लेकर कुछ दिक्कतें पेश आ रही थीं, जिनके बारे में मुझे कुछ खास नहीं पता। इस फिल्म की वजह से मैं कोई फिल्म भी साइन नहीं कर पा रही थी, क्योंकि मैं पहले से ही काफी व्यस्त थी।

फिल्म ‘डिजायर’ का क्या हुआ?

हां, ये सच है कि मैं उस फिल्म में काम कर रही हूं, बल्कि अपनी शादी के एक सप्ताह पहले तक मैं उसकी शूटिंग कर रही थी, लेकिन उसके बाद वैश्विक मंदी की वजह से फिल्म का काम थोड़ा रुक गया। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के बाद शायद मैं फिल्म की रिलीज डेट्स आपको बता सकूं।

आप ऐसा क्यों मानती हैं कि टीवी आपके लिए लकी है?

सच ये है कि टीवी पर काम करने के लिए मुझे ज्यादा समय नहीं निकालता पड़ता और टीवी पर काम करके मुझे सफलता भी मिली है। बिग ब्रदर के बाद मुझे पूरी दुनिया में शोहरत मिली। इसके बाद मैं ‘बिग बॉस सीजन 2’ में आयी, जहां मैं अपने फैन्स के और करीब पहुंची।

शो में दो महिला जजों के साथ अरशद की हालत तो सैंडविच जैसी हो जाएगी?

(हंसते हुए) अरशद को तो वैसे भी महिलाओं के बीच बैठना पसंद है। वैभवी फिर भी न्यूट्रल रहती हैं, लेकिन मैं हमेशा लड़कियों की साइड ही लेती हूं।

क्या आप कोई अन्य शो भी करने वाली हैं?

फिलहाल, इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। शादी की वजह से मैंने कई ऑफर ठुकरा दिये थे। अब मैं धीरे-धीरे सैटल हो रही हूं।

अपनी प्रोडक्शन कंपनी के बारे में कुछ बताइये?

अपने प्रोडक्शन वाले काम में तेजी लाने के लिए मैं मचल रही हूं। प्रोडक्शन में आने के बाद ही मैंने जाना कि किस तरह से निर्माता-निर्देशक एक फिल्म को लेकर परेशान रहते हैं। फिलहाल हमारे पास निर्देशक तो हैं,
लेकिन सारी कहानी स्टार कास्ट को लेकर अटक गयी है।

Read More : http://www.livehindustan.com/news/entertainment/rubaru/28-92-113948.html

http://hindinewsinfo.wordpress.com/2010/05/07/फूड-रेंज-जल्द-ही-शुरु-होगी/


No comments:

Post a Comment