Sunday, May 2, 2010

आइपीएल ने की बड़ों-बड़ों की बोलती बंद

आइपीएल की चंकाचौंध बढ़ाने वाले जो चमचमाते, इठलाते और सुपर स्टारनुमा चेहरे पिछले दो-तीन साल में काफी इतराते हुए मीडिया से लेकर अपने ब्लॉग तक में अपनी टीम और उसकी भूमिका को महिमा मंडित कर रहे थे, उनकी आजकल बोलती बंद है। न तो कोई ट्विटर पर सफाई दे रहा है और ना ही कोई टीवी चैनलों पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है।

जिन्हें लगातार मीडिया से मुखातिब होने का शौक रहा है वे भी इस मामले से बच निकलने में ज्यादा बेहतरी समझ रहे हैं। लेकिन अब दूसरा पक्ष है कि उसे खुलकर बोलने का मौका मिल रहा है। जो लोग अदालती ताकत पर ज्यादा भरोसा करते हैं, वे उस तरफ जाकर अपना पक्ष रखने और दूसरों की क्लास लेने की जुगत में जुट गए हैं।

आयकर छापों के अलावा मामला स्टांप चोरी का हो या राज्य सरकार के प्रति अनियमितताएं बरतने का, खोज खबर ली जा रही है। किंग्स इलेवन पंजाब की सहमालिकान प्रीति जिंटा और नेस वाडिया सहित केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के चार पदाधिकारियों को करोड़ों के मामलें में 19 जुलाई को कोर्ट में पेश होना है।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/tayaarinews/chanbin/67-79-112650.html

No comments:

Post a Comment