Wednesday, April 7, 2010

No N-deal with Pakistan yet: America

अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ भारत की तरह असैन्य परमाणु समझौते की किसी भी संभावना से इंकार किया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ''हम पाकिस्तान की ऊर्जा जरूरतों की ओर ध्यान दे रहे हैं लेकिन जैसा कि हमने पिछले सप्ताह कहा था कि इसमें असैन्य परमाणु समझौता शामिल नहीं है।''

पिछले दिनों अमेरिका-पाकिस्तान सामरिक वार्ता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''हमें नहीं पता कि हमारी वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी।'' इस वार्ता में पाकिस्तान ने अपनी मांगों की 56 पृष्ठ की एक सूची सौंपी थी, जिसमें भारत जैसे परमाणु समझौते की भी मांग की गई थी।

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के अलकायदा और तालिबान आतंकवादियों के हाथ लगने के खतरे को लेकर अमेरिका की चिंता के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मैं सोचता हूं कि कई अमेरिकी नेता पाकिस्तानी हथियारों की सुरक्षा को लेकर संतोष व्यक्त कर चुके हैं।''

क्राउले का यह बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने एक संसदीय समिति से इस्लामाबाद में कहा था कि भारत जैसे परमाणु समझौते के लिए पाकिस्तान ने सभी बाधाओं को पार कर चुका है।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/2-2-105963.html


Tuesday, April 6, 2010

Rajasthan Royals beat Chennai Super Kings by two runs

शेन वार्न के फिरकी की बदौलत राजस्थान रायल्स ने दिल की धड़कनों को रोक देने वाले मुकाबले में सोमवार को डेक्कन चार्जर्स को दो रन से हरा दिया। राजस्थान के द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य के सामने डेक्कन की पूरी टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 157 पर ढेर हो गई।

डेक्कन के लिए रोहित शर्मा ने 44 गेंद पर 73 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जिता नहीं सके। वार्न ने 21 रन देकर चार विकेट लिए जबकि सिद्धार्थ त्रिवेदी को तीन विकेट हासिल हुए।

इससे पहले पेसर आरपी सिंह (17 रन पर तीन विकेट) और हरमीत सिंह (25 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत डेक्कन ने राजस्थान रायल्स को 159 रन पर ही समेट दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 19.5 ओवर में महज 159 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से शेन वाटसन ने शानदार 36 गेंदों में तीन चौके तथा तीन छक्के की मदद से 58 रन बनाए जबकि फैज फजल ने 29 गेंदों में चार चौकों की मदद से 36 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

चार्जर्स के गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया। राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट तो 17 रन तक ही आउट हो गए। ओपनर माइकल लंब (15) और नमन ओझा (1) जल्दी आउट हो गए।

लेकिन इसके बाद फैजल और वाटसन ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान विपक्षी गेंदबाजों पर रन बटोरे। लेकिन जब टीम का स्कोर 94 रन था तभी फैजल प्रज्ञान ओझा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ पठान (5) बल्लेबाजी के लिए आए। टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन एक बार फिर वह इस मैच में असफल रहे और सात गेंदों में पांच रन बनाकर टीम के 103 रन पर चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए।